Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / कुमारस्वामी मंत्रिमंडल का बहुप्रतीक्षित विस्तार आज

कुमारस्वामी मंत्रिमंडल का बहुप्रतीक्षित विस्तार आज

बेंगलुरु 06 जून।कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी आज अपने बहुप्रतीक्षित मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे। इस विस्तार में 20 से अधिक मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना है।
सरकारी सूत्रों ने बताया कि राज्यपाल वजू भाई वाला राजभवन में दोपहर बाद नये मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।
काग्रेस और जेडीएस के बीच पिछले 15 दिनों से मंत्रिमंडल के विस्तार पर चर्चा हो रही थी।अभी दोनों पार्टियों ने निर्णय लिया है कि कांग्रेस को गृह मंत्रालय, सिंचाईं, बैंगलौर विकास प्राधिकारण, उद्योग, ग्रामीण विकास, कृषि, कानून और संसदीय व्यवहार मंत्रालय प्राप्त होगा।