दमोह एएसपी संदीप मिश्रा ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर कोतवाली पुलिस ने दो युवकों को रिवाल्वर और चाकू के साथ गिरफ्तार किया था। उनसे की गई पूछताछ के बाद दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। सभी को जेल भेज दिया गया है।
दमोह कोतवाली पुलिस ने अवैध हथियार के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के पास से रिवाल्वर, पिस्टल, चाकू और तलवार भी बरामद की गई है।
दमोह एएसपी संदीप मिश्रा ने बताया कि कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि फिल्टर तलैया की टंकी के पास दो युवक रिवाल्वर और चाकू लिए खड़े हैं। कोतवाली टीआई आनंद सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान बंटी उर्फ ब्रजेश पिता कन्हैयालाल प्रजापति (20), राहुल पिता मुकेश रजक (20) के रूप में हुई। इनके पास से एक रिवाल्वर, दो कारतूस और चाकू जब्त किया गया।
पुलिस पूछताछ ने आरोपियों ने शरद अहिरवार ओर हेमंत पटैल का अवैध हथियारों के काम में शामिल होना बताया। इसके बाद पुलिस आरोपी शरद और को भी गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से पुलिस ने एक पिस्टल, एक तलवार और तीन 3 चाकू बरामद किए। शुक्रवार को आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India