केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने सोमवार को बताया कि पीएम मोदी देश को आयुष्मान भारत, विकसित भारत की सौगात देने जा रहे हैं। पांच नए एम्स राजकोट, मंगलागिरी, बठिंडा, रायबरेली और पश्चिम बंगाल के कल्याणी एम्स का लोकार्पण करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 फरवरी को गुजरात के राजकोट से देश के 25 राज्यों को 11,391.79 करोड़ की लागत से तैयार स्वास्थ्य सेवाओं की सौगात देंगे। इनमें दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल तक को नए एम्स, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज के अलावा आईसीएमआर की शोध यूनिट और खाद्य सुरक्षा को लेकर अनुसंधान प्रयोगशालाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने सोमवार को बताया कि पीएम मोदी देश को आयुष्मान भारत, विकसित भारत की सौगात देने जा रहे हैं। पांच नए एम्स राजकोट, मंगलागिरी, बठिंडा, रायबरेली और पश्चिम बंगाल के कल्याणी एम्स का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मेरठ और लखनऊ शहर में खाद्य सुरक्षा को लेकर दो बड़ी प्रयोगशाला समेत प्रदेश को 1,514 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात देंगे।
किस राज्य को क्या मिलेगा
- पंजाब: बठिंडा एम्स की सौगात, संगरुर में पीजीआई का लोकार्पण और फिरोजपुर में पीजीआई के लिए शिलान्यास किया जाएगा।
- दिल्ली: डॉ. अटल बिहार वाजपेयी पीजीआई और एक खाद्य सुरक्षा प्रयोगशाला सौंपी जाएगी।
- हिमाचल: राज्य स्तरीय खाद्य सुरक्षा प्रयोगशाला और क्रिटिकल केयर ब्लॉक।
- जम्मू-कश्मीर: छह जिलों में मोबाइल खाद्य सुरक्षा यूनिट, सात आयुष्मान भारत वेलनेस सेंटर, एक क्रिटिकल केयर ब्लॉक।
- उत्तराखंड: दो जिलों में मोबाइल खाद्य सुरक्षा यूनिट, पांच स्वास्थ्य एवं वेलनेस सेंटर, एक क्रिटिकल केयर ब्लॉक, मेडिकल ऑफिसर्स के लिए हॉस्टल।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					