मास्को 19 जून।इंजुरी टाइम में स्टार स्ट्राइकर हैरी केन के दूसरे गोल की मदद से इंग्लैंड ने 21वें फीफा फुटबॉल विश्वकप में अपने अभियान का आगाज ट्यूनीशिया पर 2-1 से जीत के साथ किया।
ग्रुप जी के इस मुकाबले में निर्धारित समय तक दोनों टीम 1-1 गोल से बराबरी पर थी। इंजुरी टाइम में केन ने कॉर्नर किक पर शानदार हेडर लगाते हुए इंग्लैंड को चमत्कारिक जीत दिलाई। इससे पहले सोची शहर में खेले गए ग्रुप-जी के एक अन्य मैच में रोमेलू लुकाकू के दो गोलों की मदद से बेल्जियम ने अपने पहले मुकाबले में टूर्नामेंट में पहली बार खेल रहे पनामा को 3-0 से हरा दिया। इस ग्रुप में अब इंग्लैंड और बेल्जियम की टीमें शीर्ष पर हैं।
इसके अलावा, एक अन्य मैच में वीडियो रेफरल की सहायता से मिली पेनल्टी पर गोल कर स्वीडन ने ग्रुप एफ के पहले मैच में दक्षिण कोरिया को 1-0 से शिकस्त दी। स्वीडन के लिये अनुभवी कप्तान आंद्रियास ग्रांक्विस्त ने एकमात्र गोल किया।
प्रतियोगिता में आज तीन मैच खेले जाएंगे। जापान का मुकाबला कोलंबिया से, पोलैंड का सेनेगल से और मेजबान रूस का सामना मिस्र से होगा।