उत्तराखंड: गरमपानी(नैनीताल)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर बुधवार को खाद्य सुरक्षा, औषधि और राजस्व विभाग ने गरमपानी और खैरना में मेडिकल स्टोरों और राशन की दुकानों में छापा मारा। वरिष्ठ औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट ने पांच मेडिकल स्टोर में दवाओं, सीसीटीवी और लाइसेंस की जांच की। जन औषधि केंद्र में अंग्रेजी दवा मिलने पर फटकार लगाते हुए चालानी कार्रवाई की। खैरना स्थित मेडिकल स्टोर में सीसीटीवी कैमरे नहीं मिलने पर 10 दिनों के भीतर व्यवस्था चाक चौबंद करने के निर्देश दिए।
खाद्य विभाग के वरिष्ठ खाद्य अधिकारी असलम खान और अभय कुमार सिंह ने छह दुकानों में खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की पड़ताल की। खैरना स्थित किओस मॉल में आटा, ड्राइफ्रूट, मसाले आदि खाद्य सामग्री मिलने एक्सपायरी डेट की मिलने पर चालानी कार्रवाई करते हुए सामान को कब्जे में लेकर नष्ट किया। अधिकारियों ने दुकान संचालकों को लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। इस दौरान राजस्व निरीक्षक नरेश अशवाल, राजस्व उपनिरीक्षक विजय नेगी, डॉ योगेश कुमार, लाल सिंह मौजूद रहे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India