पीड़ित चारू ने बताया कि आरोपी पिता-पुत्र कुछ महीने पहले इंडियन ऑयल की पाइपलाइन से तेल चोरी के आरोप में जेल भी जा चुके हैं। थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि युवती की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
कानपुर में पनकी निवासी एक युवती ने पैसों के विवाद में पिता-पुत्र पर उसे और उसके दोस्त को इस्तपातनगर स्थित कार्यालय में ले जाकर पीटने का आरोप लगाया है। आरोप यह भी है कि उन दोनों को रात में चलती कार से भौंती तिराहे के पास फेंक दिया। पैदल जाते समय पीछे से उन पर कार चढ़ाकर दोनों के पैर तोड़ दिए।
दोनों रोड पर दो घंटे तक घायल पड़े रहे। पुलिस ने पहुंचकर दोनों को हैलट भेजा। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पनकी बी ब्लॉक निवासी चारू दीक्षित ने बताया कि पनकी निवासी अंकित त्रिपाठी व उसके पिता नंदकिशोर त्रिपाठी ने एक वर्ष पूर्व रतनपुर में एक कॉलोनी दिलाने का झांसा देकर उससे तीन बार में ढाई लाख रुपये लिए थे।
इसके बाद जमीन फ्री होल्ड न होने का बहाना बनाकर न ही कॉलोनी दी और न ही पैसे वापस किए। दबाव बनाने पर गुरुवार रात नौ बजे पिता और पुत्र उसके घर आए और लेनदेन का हिसाब करने को कहा। इसके बाद अपनी कार में बैठाकर उसे और उसके मित्र हेमंत को इस्पातनगर स्थित कार्यालय ले गए। वहां पर छह लोग पहले से मौजूद थे।
पैदल जाते समय दोनों पर कार चढ़ा दी
चारू ने बताया कि सभी लोगों ने दोनों को पीटा। वह गिड़गिड़ाई और घर छोड़ने की मिन्नतें की तो पिता-पुत्र ने अपनी कार में दोनों को बैठाया। इसके बाद भौंती तिराहे पर गालीगलौज कार से धक्का दे दिया। रात में एक बजे दोनों पैदल जाने लगे, तभी पीछे से कार चढ़ा दी। उसके दोनों पैर में फ्रैक्चर और सिर पर चोट आई है। हेमंत का भी एक पैर टूट गया।
सरकारी पाइपलाइन से तेल चोरी में जेल जा चुके हैं आरोपी
पीड़ित चारू ने बताया कि आरोपी पिता-पुत्र कुछ महीने पहले इंडियन ऑयल की पाइपलाइन से तेल चोरी के आरोप में जेल भी जा चुके हैं। थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि युवती की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India