
नई दिल्ली 07 जुलाई।विधि आयोग ने लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराए जाने की संभावनाओं के बारे में आज से विचार-विमर्श शुरू किया है।
विधि आयोग ने सभी राष्ट्रीय और मान्यता प्राप्तराज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के साथ दो दिन का विचार-विमर्श शुरू किया। इस दौरान आयोगको राजनीतिक दलों से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं प्राप्त हुई।शिरोमणि अकाली दल के नेता नरेश गुजराल ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव का विचार राष्ट्रहित में है।
एआईएडीएमके नेता एम. थम्बीदुरई ने कहा कि उनकी पार्टी एक राष्ट्र एक चुनाव के प्रस्ताव के खिलाफ है लेकिन उनका कहना था कि अगर सरकार इसे 2024 के लोकसभा चुनावों से लागू करे तो इसका समर्थन करेंगे।
तृणमूल कांग्रेस के नेता कल्याण बैनर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी इस प्रस्ताव का विरोध करती है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India