Sunday , January 5 2025
Home / MainSlide / होली पर साय ने सोशल मीडिया हैंडल पर किया वीडियो लांच

होली पर साय ने सोशल मीडिया हैंडल पर किया वीडियो लांच

रायपुर 22 मार्च।रंगों के त्यौहार होली के पर प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर वीडियो पोस्ट किया हैं।

   श्री साय ने छत्तीसगढ़ी में लिखा कि पूरा होवत हे गारंटी हर बार, आगे-आगे खुशहाली के होली तिहार, जम्मो प्रदेशवासी ला होली के अब्बड़ अकन बधई अउ सुभकामना।

   वीडियो में भाजपा द्वारा चुनाव पूर्व अपने संकल्प पत्र मोदी की गारंटी में किये गए महत्वपूर्ण वादों को पूरा होने की बात बताई गई है।