मास्को 11 जुलाई।फीफा फुटबॉल विश्वकप में फ्रांस ने कांटे के मैच में बेल्जियम को 1-0 से हराकर फाइनल में जगह बना ली है।
सेंट पिटर्सबर्ग स्टेडियम में खेले गए इस मैच में शुरू से ही दोनो टीमों ने आक्रमक शुरूआत की। पहला हाफ गोल रहित रहा।दूसरे हाफ में फ्रांस ने शुरूआत से ही अपने आक्रमण तेज कर दिए। मैच के 51वें मिनट में फ्रांस को कॉर्नर मिला। आंतवा ग्रीजमैन के कॉर्नर पर सैमुअल उमटीटी ने गोल कर फ्रांस को 1-0 से बढ़त दिला दी।
इसके बाद बेल्जियम ने अपने हमले तेज किए लेकिन फ्रांस ने काफी अच्छा डिफेंस किया और रेड डेविल्स को गोल करने का कोई मौका नहीं दिया। 1998 की चैंपियन फ्रांस की टीम तीसरी बार विश्व कप के फाइनल में पहुंची है।
आज दूसरे सेमीफाइनल में 1966 की विजेता इंग्लैंड का सामना शानदार फॉर्म में चल रही क्रोएशिया की टीम से होगा। दोनों टीमों की तैयारियों को देखते हुए मैच के रोमांचक होने की उम्मीद है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India