Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / भारत को आयरलैंड ने दी शिकस्त

भारत को आयरलैंड ने दी शिकस्त

लंदन 26 जुलाई।लंदन में महिला हॉकी विश्व कप के पूल-बी में भारत को अपने दूसरे मैच में आयरलैंड से शून्‍य-एक से हार का सामना करना पड़ा।

आयरलैंड के लिए एना ओ-फ्लेनेगन ने 13वें मिनट में पेनल्‍टी कॉर्नर के जरिए गोल किया।

आज के एक अन्‍य मैच में पूल-सी में स्‍पेन ने दक्षिण अफ्रीका को 7-1 से पराजित किया।