मास्को 28 जुलाई।रूस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरूष सिंगल्स के सेमीफाइनल में सौरभ वर्मा, मिथुन मंजुनाथा को सीधे सेटों में 21-9, 21-15 से हराकर फाइनल में पहुंच गए।
सौरभ कल पुरूष सिंगल्स के फाइनल में जापान के कोकी वांटानाबे से खेलेंगे।मिक्स्ड डबल्स मुकाबले में रोहन कपूर और कुहू गर्ग की जोड़ी ने मलेशियाई जोड़ी चेन तांग जिए और येन वेई पेक को 21-19, 11-21, 22-20 से हराकर फाइनल मुकाबले में प्रवेश किया।
रोहन और कुहू का कल रूसी और कोरियाई जोड़ी व्लादिमीर इवानो और मिन क्यूंग किम के साथ मुकाबला होगा।