Friday , January 10 2025
Home / खास ख़बर / महाराष्ट्र: गोंदिया में दुश्मनी के चलते गोली मार कर हत्या

महाराष्ट्र: गोंदिया में दुश्मनी के चलते गोली मार कर हत्या

महाराष्ट्र के गोंदिया जिले से आपसी दुश्मनी के कारण हत्या करने का एक मामला सामने आया है। बता दें कि पुलिस ने दुश्मनी के कारण 38 वर्षीय एक व्यक्ति की कथित तौर पर हत्या करने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों के अनुसार रोहित उर्फ गोलू हरिप्रसाद तिवारी का दो मोटरसाइकिलों पर सवार आरोपियों ने पीछा किया और गोली मार दी।

महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में दुश्मनी के कारण 38 वर्षीय एक व्यक्ति की कथित तौर पर हत्या करने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि यह घटना सोमवार रात को हुई जब रोहित उर्फ गोलू हरिप्रसाद तिवारी अपने दोपहिया वाहन से कुड़वा चौक की ओर जा रहा था।

दो मोटरसाइकिलों पर सवार आरोपियों ने उसका पीछा किया। एक अधिकारी ने बताया कि उनमें से एक ने कथित तौर पर तिवारी पर गोली चला दी और गोली युवक के सीने को पार कर गई।

पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर उसके भाई और कुछ अन्य लोग उसे अस्पताल ले गये जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

मृतक के भाई की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने कहा कि उन पर भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।