Thursday , November 20 2025

आईपीएस जीपी सिंह को बहाल करने का कैट ने दिया आदेश

रायपुर 30 अप्रैल।केन्द्रीय प्रशासनिक अधिकरण(कैट) ने जबरिया सेवानिवृत किए गए छत्तीसगढ़ काडर के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी जी.पी.सिंह को बड़ी राहत देते हुए उन्हे चार सप्ताह के भीतर बहाल करने का आदेश दिया है।

     कैट ने श्री सिंह की जबरिया सेवानिवृत किए जाने की अपील पर सुनवाई करते हुए केन्द्रीय गृह मंत्रालय को यह निर्देश दिया।

    श्री सिंह को राज्य सरकार की संस्तुति पर केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने गत वर्ष 21 जुलाई 23 को जबरिया सेवानिवृत कर दिया था।