Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / पिछड़ा वर्ग के युवाओं को रोज़गार उपलब्ध करवाने 500 करोड़ की सहायता

पिछड़ा वर्ग के युवाओं को रोज़गार उपलब्ध करवाने 500 करोड़ की सहायता

मुबंई 08अगस्त।महाराष्ट्र सरकार ने अन्य पिछड़ा वर्ग के युवाओं को रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराने के लिये पांच सौ करोड़ रुपये की विशेष सहायता की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उनकी सरकार अन्य पिछड़ा वर्ग को सरकारी नौकरियों में आरक्षण सुविधा बनाये रखने के लिये प्रतिबद्ध है।उन्होंने मराठा समुदाय को अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी में शामिल करने की खबरों का खंडन भी किया।राज्य सरकार ने केंद्र से उन्नीसवीं सदी के समाज सुधारक ज्योतिबा फुले और महिला शिक्षा की समर्थक सावित्री बाई फुले को मरणोपरांत देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित करने की सिफारिश की।

उन्होने कहा कि सरकार नौकरियों में ओबीसी को दिए गए प्रतिनिधित्व की सीमा का आंकलन करेगी और समय-समय पर बैकलॉग को मिटाने के लिए कदम उठाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने 19 जिलों में ओबीसी छात्रों के लिए होस्टल बनाने के लिए धन भी निर्धारित  किया है। राज्य में 52 प्रतिशत ओबीसी हैं और उन्हें 17 प्रतिशत  आरक्षण दिया गया है। दूसरी तरफ मराठा समुदाय नौकरियां और शैक्षणिक संस्थाओं में 16 प्रतिशत आरक्षण की मांग कर रहा है।