Thursday , January 2 2025
Home / MainSlide / कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रही राधिका खेड़ा ने पार्टी से दिया इस्तीफा

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रही राधिका खेड़ा ने पार्टी से दिया इस्तीफा

नई दिल्ली/रायपुर 05 मई।कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रही राधिका खेड़ा ने आज पार्टी से इस्तीफा दे दिया और आरोप लगाया कि रामलला के अय़ोध्या में जाकर दर्शन करने की वजह से रायपुर कांग्रेस कार्यालय मे उनके साथ हुई घटना पर पार्टी ने दोषियों पर कार्रवाई नही की।

    सुश्री खेड़ा ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भेजे इस्तीफे में कहा कि जिस पार्टी में उन्होने 22 वर्ष से ज्यादा दिए,जहां एनएसयूआई से लेकर पार्टी के मीडिया विभाग में भी काम किया,आज वहां ऐसे ही तीव्र विरोध का सामाना करना पड़ा क्योंकि मैं अयोध्या में रामलला के दर्शन को खुद रोक नही पाई।

    दरअसल सुश्री खेड़ा को छ्त्तीसगढ़ में लोकसभा चुनावों में मीडिया समन्वय की जिम्मेदारी दी गई थी।उनका पिछले सप्ताह प्रदेश मीडिया विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला से विवाद हो गया था जिसके बाद खेड़ा ने सोशल मीडिया पर घटनाक्रम का उल्लेख किया था।पार्टी ने इस घटना की जांच करवाने की घोषणा की थी लेकिन खेड़ा की पोस्ट के बाद भाजपा लगातार कांग्रेस पर हमले कर रही थी।

  खेड़ा की इस्तीफे की पोस्ट के बाद लगभग स्पष्ट दिख रहा है कि वह जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकती है।