Sunday , January 5 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में आखिरी चरण में कल सात संसदीय सीटों पर मतदान

छत्तीसगढ़ में आखिरी चरण में कल सात संसदीय सीटों पर मतदान

रायपुर 06 मई।छत्तीसगढ़ में तीसरे एवं आखिरी चरण में सात संसदीय सीटों पर मतदान कल होगा,इसके लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है।

    राज्य की मुख्य निर्वाचन अधिकारी रीना बाला साहेब कंगाले ने आज यहां पत्रकारों को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि कल सरगुजा,रायगढ़,जांजगीर-चांपा, कोरबा,बिलासपुर दुर्ग एवं रायपुर संसदीय सीटों पर मतदान होगा।इसके लिए कुल 15701 मतदान केन्द्र बनाए गए है जिसमें 15587 मूल मतदान केन्द्र एवं 114 सहायक मतदान केन्द्र है।

    उन्होने बताया कि तृतीय चरण के सात लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत सभी 58 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का समय सुबह 07 बजे से सायं 06बजे तक है।तृतीय चरण में 07 लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 2809 संगवारी मतदान केन्द्र, 58 दिव्यांगजनों द्वारा संचालित मतदान केन्द्र एवं 235युवाओं द्वारा संचालित मतदान केन्द्र बनाये गये है।306 मतदान केन्द्रों को आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया है।

  निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार तृतीय चरण के 07लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र एवं निकटवर्ती राज्य के जिलो में मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व अर्थात दिनांक 05 मई को सायं 06 बजे से मतदान समाप्ति तक शुष्क दिवस घोषित किया गया है। तृतीय चरण के निर्वाचन से संबंधित सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हेतु नियत तिथि कल 07 मई को सार्वजनिक तथा सामान्य अवकाश घोषित किया गया है। इसी प्रकार श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों हेतु भी दिनांक 07 मई को ’’सवेतन अवकाश’’ घोषित किया गया है।

    सातों लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन हेतु सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं।इस चरण हेतु केन्द्रीय सुरक्षाबलों की कुल 202 कंपनियाँ नियोजित की गई है।