Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / 09 मई का राशिफल

09 मई का राशिफल

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहेगा। आपके व्यवसाय को विस्तार मिलेगा। आपके मन में कुछ नई योजनाएं आएंगी, जिन्हें आप तुरंत आगे बढ़ा सकते हैं। यदि आपने किसी से धन उधार लिया था, तो उसे भी आप काफी हद तक उतारने में सफल रहेंगे। आपको बासी भोजन खाने से परहेज रखना होगा, क्योंकि आपको कोई पेट दर्द, गैस, अपच आदि जैसी समस्या हो सकती है। आपका संपत्ति संबंधित विवाद सुलझता दिख रहा है।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको अपनी सेहत के प्रति सचेत रहना होगा। यदि आपने कोई बड़ा जोखिम उठाया, तो इससे आपको नुकसान हो सकता है। आपकी आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है। आपकी फिजूलखर्ची धन खर्च बढ़ सकता है। आपकी कोई प्रिय वस्तु यदि खो गई थी, तो वह आपको प्राप्त हो सकती है। आपके और जीवनसाथी के बीच किसी बाहरी व्यक्ति के कारण तनातनी हो सकती है।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए किसी वाद विवाद से दूर रहने के लिए रहेगा। आप परिवार में चल रही समस्याओं को नजर अंदाज न करें। आपको कुछ अजनबी लोगों से दूरी बनाकर रखनी होगी। ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपसे किसी पारिवारिक समस्या को लेकर बातचीत कर सकता है। आप किसी को बिना मांगे सलाह ना दें, नहीं तो बाद में आपको पछतावा होगा। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोग अपनी मेहनत पर भरोसा रखें और उसमें कोई कसर न छोड़ें।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आप अपनी संतान के लिए कोई सरप्राइज गिफ्ट लेकर आ सकते हैं। परिवार में आपके कुछ नए शत्रु उत्पन्न हो सकते हैं। आपको जीवनसाथी की भावनाओं का सम्मान करना होगा। नव विवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है। आप अपने भाई या बहन के साथ मिल बैठकर पारिवारिक बिजनेस में चल रही समस्याओं को सुलझाने में कामयाब रहेंगे। परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिला जुला रहने वाला है। आपको किसी से कोई झूठा वादा न करें। वैवाहिक जीवन खुशनुमा रहेगा, क्योंकि आज आपके और आपके साथी के बीच जो दूरियां चल रही थी, वह दूर होगी। आप कहीं घूमने फिरने जाने के प्लानिंग करेंगे। परिवार में किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। आपके पिताजी यदि कोई सलाह दे, तो आपको उस पर चलना बेहतर रहेगा। आप बिना सोचे समझे किसी योजना में धन का निवेश न करें। बिजनेस कर रहे लोगों को जोखिम उठाने से बचना होगा।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आप अपनी अच्छे सोच से कार्यक्षेत्र में एक नई जगह बनाएंगे। आपके सहयोगियों का आपको पूरा साथ मिलेगा। जल्दबाजी के कारण आपसे काम में कुछ गड़बड़ी होने की संभावना है। आप किसी कानूनी मामले में कोई बात गुप्त ना रखें, नहीं तो विरोधी उसका फायदा उठा सकते हैं। यदि कोई शारीरिक कष्ट लंबे समय से चल रहा था, तो आपके कष्टों में वृद्धि होगी। आप अपने परिवार के सदस्यों को लकर कहीं घूमने फिरने जा सकते हैं।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन राजनीति में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको किसी बड़े नेता से मिलने का मौका मिलेगा। आप अपने घर की आंतरिक साज सज्जा में बदलाव ला सकते हैं। परिवार में चल रही आपसी कलह आपके लिए सिर दर्द बनेगी। आप किसी को कोई वादा बहुत ही सोच विचार कर करें। आप यदि किसी नए वाहन के खरीदारी करने के लिए सोच विचार कर रहे थे, तो उसमें अभी कुछ समय रुक जाएं, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। विद्यार्थी अपनी परीक्षा की तैयारी में जुटे नजर आएंगे।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज आपके निर्णय लेने की क्षमता की सराहना होगी। आप कोई रहस्य परिवार के सदस्यों के सामने आ सकता है। आप अपनी माताजी से अपने मन की इच्छा को लेकर बातचीत कर सकते हैं। आपको अपनी संतान से किसी किए हुए वादे को पूरा करना होगा। परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से परिजन व्यस्त रहेंगे। आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने की कोशिश में लगे रहेंगे।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए भाग दौड़ भरा रहने वाला है। आप अपने बिजनेस में कुछ नई योजनाओं की शुरुआत कर सकते हैं। आप अपनी आय को बढ़ाने के प्रयासों में तेजी लाएंगे। व्यस्तता के कारण परिवार के सदस्यों को समय नहीं दे पाएंगे। आपको कुछ मौसमी बीमारी अपनी चपेट में ले सकती है, जिनसे बचने के लिए आपको चतुर बुद्धि का प्रयोग करना होगा। आपको घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। आप अपने किसी मित्र से यदि कोई मदद मांगेंगे, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगी।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए खर्चों में बढ़ोतरी लेकर आएगा। आपके खर्चे तो बेतहाशा होंगे, जिस कारण आपको आमदनी थोड़ी कम होगी। आप किसी के कहने में आकर अत्यधिक धन व्यय ना करें और अपनी शान शौकत पर कुछ लगाम लगाएं। पिताजी का कोई पुराना रोग फिर से उभर सकता है, जो आपको परेशान करेगा। विद्यार्थियों ने यदि किसी प्रतियोगिता में भाग लिया था, तो उसमें उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी। आपको बाकी काम के साथ-साथ अपनी पढ़ाई पर भी पूरा ध्यान देना होगा। मित्रों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन नौकरी में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको जिम्मेदारियां तो मिलेंगी,और आपको समय रहते उसे पूरा करना होगा। आपके अधिकारी आपके काम से प्रसन्न रहेंगे। आप कोई नई प्रॉपर्टी खरीदने का मन बन सकता है। जो लोग शेयर मार्केट से जुड़े हैं, उन्हें निवेश थोड़ा संभलकर करना होगा। आप अत्यधिक मात्रा में धन ना लगाएं। आज किसी भी काम में भाग्य आपका साथ देगा। संतान की संगति की ओर विशेष ध्यान देना होगा, क्योंकि वह किसी गलत काम की ओर अग्रसर हो सकती है।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ उलझन भरा रहेगा। आप अपने काम से मतलब रखें , दूसरे के मामले में न पड़े, अन्यथा लड़ाई झगड़ा हो सकता है। आपको काम की अधिकता रहने के कारण तनाव बना रहेगा, जिसका असर आपके काम पर भी रहेगा। आपको अपने परिवार में किसी सदस्य की ओर से कोई निराशाजनक सूचना मिल सकती है। आप अपने आवश्यक काम की सूची बनाकर आगे बढ़ें। आप अपने आत्मविश्वास को मजबूत रखें।