Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / फर्जी पासपोर्ट पर लोगों को विदेश भेजने वाला एजेंट गिरफ्तार

फर्जी पासपोर्ट पर लोगों को विदेश भेजने वाला एजेंट गिरफ्तार

नई दिल्ली 15 मई।फर्जी पासपोर्ट पर लोगों को विदेश भेजने वाले एक एजेंट को पुलिस ने दिल्‍ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे(आईजीआई) से गिरफ्तार किया है।

   यूरोप के देश साइप्रस से भारत आने वाले एक छात्र के दस्‍तावेजों का मिलान न होने पर इस एजेंट का खुलासा हुआ है।

    पुलिस उपायुक्‍त उषा रंगनानी ने बताया कि इस एजेंट ने जाली पासपोर्ट तैयार कर वर्ष 2018 में छात्र को भारत से साइप्रस भेजा था, और छात्र अब वापस भारत आया था। पकडे गए एजेंट की पहचान पंजाब के गुरदासपुर जिले के निवासी के रूप में हुई है। पुलिस ने फर्जी पासपोर्ट पर लोगों को विदेश भेजने वाले दो एजेंट को आईजीआई हवाई अड्डे से कल भी गिरफ्तार किया था।