Thursday , January 2 2025
Home / MainSlide / ईरान के दिवंगत राष्ट्रपति डॉ. रईसी के सम्मान में कल 21 मई को राजकीय शोक घोषित

ईरान के दिवंगत राष्ट्रपति डॉ. रईसी के सम्मान में कल 21 मई को राजकीय शोक घोषित

रायपुर 20 मई।भारत सरकार द्वारा ईरान के दिवंगत राष्ट्रपति डॉ. सैय्यद इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री श्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन के सम्मान में 21 मई को एक दिवस का राजकीय शोक घोषित किया गया है।

    राजकीय शोक की अवधि में राज्य स्थित समस्त शासकीय भवनों एवं जहां पर नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाते हैं, वहां पर राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे तथा शासकीय स्तर पर कोई मनोरंजन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे।