कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी और समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव 25 मई को बनारस में रोड शो करेंगी। इनके आगमन को लेकर पार्टी की तरफ से तैयारियां शुरू हो गई हैं।
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर दिग्गजों की जनसभाएं जारी हैं। देश के सबसे प्रमुख सीट वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में जहां भाजपा के बड़े नेताओं के ताबड़तोड़ दौरे कर रहे हैं। इसी बीच जिले में कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी और समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव के रोड शो का एलान किया गया है।
25 मई को प्रियंका गांधी और डिंपल यादव एक साथ बनारस में रोड शो करेंगे। बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के बाद दोनों लोग संत रविदास मंदिर जाएंगी। रोड शो की शुरुआत महामना की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद होगी।
शहर के दुर्गाकुंड, भेलूपुर, रेवड़ी तालाब, गिरजाघर, बेनियाबाग, लहुराबीर होते हुए रोड शो का समापन मलदहिया पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण से होगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India