Monday , January 12 2026

18वें एशियाई खेल आज से इंडोनेशिया में हो रहे हैं शुरू

जकार्ता 18 अगस्त।18वें एशियाई खेल आज से इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबांग में शुरू हो रहे हैं।

उद्घाटन समारोह यहां के गैलोरा बंग कार्नो स्‍टेडियम में भारतीय समय के अनुसार शाम साढ़े पांच बजे से शुरू होगा।एशिया के सबसे बड़े खेल महाकुंभ में 45 देशों के लगभग 11 हजार खिलाड़ी पदक जीतने के लिए अपनी चुनौती पेश करेंगे। भारत के 570 से ज्‍यादा एथलिट्स इन खेलों में भाग ले रहे हैं।

बैडमिंटन, टेनिस, निशानेबाजी, तीरंदाजी, भारोत्‍तोलन के साथ-साथ कबड्डी और हॉकी में भी भारतीय खिलाडि़यों से बेहतर प्रदर्शन की उम्‍मीद है। विश्‍व जूनियर एथलेटिक चैंपियनशिप में स्‍वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचने वाली हिमा दास पर भी सबकी निगाहें होंगी। कुश्‍ती में विनेश फोगाट, सुशील कुमार और बजरंग पुनिया देश के लिए स्‍वर्णिम सफलता हासिल करना चाहेंगे।

उद्घाटन समारोह में भारतीय ध्‍वजवाहक भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा से भी करिश्‍माई प्रदर्शन की उम्‍मीद है। यह देखना दिलचस्‍प होगा कि इन खेलों में कितने कीर्तिमान टूटते हैं और कौन-कौन से नये रिकॉर्ड बनते हैं।