Friday , January 10 2025
Home / खास ख़बर / महाराष्ट्र: पुणे की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप

महाराष्ट्र: पुणे की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप

महाराष्ट्र के पुणे जिले के पिंपरी चिंचवड़ इलाके में एक फैक्टरी में भीषण आग लग गई। अग्निशमन अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है। शुक्र है कि इस हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया, पिंपरी चिंचवड़ इलाके में चिखली के कुदलवाड़ी इलाके में सुबह 8.10 मिनट पर आग लगी है।

कॉल के जरिए सूचना देने के बाद दमकल की गाड़ियां और पानी के टैंकर मौके पर भेजे गए। अधिकारी ने आगे बताया, आग पर काबू पा लिया गया है और कूलिंग ऑपरेशन जारी है। हालांकि आग लगने का कारण अभी तक सामने नहीं आया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है, इसको लेकर अभी तक कोई और अपडेट सामने नहीं आया है।

150 कबाड़ की दुकानें नष्ट
महाराष्ट्र में आए दिन इस तरह की घटनाएं देखने को मिलती हैं।वहीं इससे पहले भी पुणे से एक आग लगने का मामला सामने आया था। इस हादसे में करीब 150 कबाड़ की दुकानें नष्ट हो गईं थीं। अग्निशमन अधिकारियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया था। इस घटना में भी किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।

पहले भी हुआ खौफनाक हादसा
वहीं महाराष्ट्र से हाल ही में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी। इस हादसे में मकान में आग लग गई थी और आग लगने से 7 लोग जिंदा जल गए। मरने वालों लोगों में 3 महिला, दो पुरुष और बच्‍चे शामिल हैं। ये हादसा बिल्कुल सुबह हुआ था, जिस वजह से लोग इस घटना की भयावहता को समझ नहीं पाए। जब तक वो कुछ समझ पाते, तब तक सारे मकान खाक हो चुके थे। जब ये हादसा हुआ, तब सुबह के चार बज रहे थे और सभी लोग गहरी नींद में सो रहे थे। जब उन्हें होश आया तब आग की लपटें घर के अंदर पहुंच गई थीं, उस वक्त उनके पास बचने का कोई उपाय नहीं था।