Friday , January 10 2025
Home / खास ख़बर / इंदौर में डेंगू की दस्तक से हड़कंप, दो गांवों में मिले आठ मरीज

इंदौर में डेंगू की दस्तक से हड़कंप, दो गांवों में मिले आठ मरीज

इंदौर : मध्यप्रदेश के इंदौर में डेंगू ने दस्तक दी है। जिले के ग्रामीण क्षेत्र में डेंगू के आठ मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग ने बिना देरी किए विस्तृत सर्वेक्षण शुरू किया है। अब तक दो गांवों में डेंगू के 8 मरीज मिले हैं।

जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. दौलत पटेल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के शिविर में जांच के दौरान सांगवी गांव में एक और सगड़ोद गांव में सात डेंगू मरीज मिले। पटेल ने बताया कि डेंगू के सभी आठ मरीजों की हालत खतरे से बाहर है जिनमें दो नाबालिग लड़कियां और 72 वर्षीय पुरुष शामिल हैं।

डॉ पटेल ने बताया कि हमने दोनों गांवों में सर्वेक्षण किया, तो हमें मवेशियों को पानी पिलाने के पात्रों में डेंगू का लार्वा मिला। यह लार्वा नष्ट कर दिया गया है और गांव वालों को ताकीद की गई है कि वे इन पात्रों का पानी वक्त-वक्त पर बदलते रहें। जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि डेंगू की रोकथाम के लिए ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग का अभियान जारी है।