Friday , January 10 2025
Home / खास ख़बर / आज अमरवाड़ा आएंगे सीएम यादव

आज अमरवाड़ा आएंगे सीएम यादव

कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव दोपहर 12 बजे अमरवाड़ा पहुंचेंगे और टेलीफोन एक्सचेंज तिराहा से रैली में शामिल होंगे। रैली के माध्यम से वे जनपद पंचायत अमरवाड़ा के समीप होटल तुलसा पहुंचेंगे।

मध्य प्रदेश के सीएमम मोहन यादव आज छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। जिसकी तैयारियों पूरी कर ली गई हैं। हाल ही में हुए उपचुनाव में भाजपा ने यहां 11 साल बाद जीत दर्ज की थी।

कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव दोपहर 12 बजे अमरवाड़ा पहुंचेंगे और टेलीफोन एक्सचेंज तिराहा से रैली में शामिल होंगे। रैली के माध्यम से वे जनपद पंचायत अमरवाड़ा के समीप होटल तुलसा पहुंचेंगे। कार्यकर्ताओं से भेंट करने के बाद 20 जुलाई को जबलपुर में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव 2024 के संबंध में सिवनी, बालाघाट और पांढुर्णा जिलों की वर्चुअल समीक्षा करेंगे।

इसके बाद वे सभा स्थल कृषि उपज मंडी प्रांगण अमरवाड़ा पहुंचेंगे, जहां पौधारोपण करने के बाद लगभग 122.70 करोड़ रुपये की लागत के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। अतिथियों के उद्बोधन के बाद हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया जाएगा, जिसके उपरांत मुख्यमंत्री सकरवाड़ा हेलीपैड से भोपाल के लिए रवाना होंगे।

सांसद और अधिकारियों ने लिया तैयारियों का जायजा
मुख्यमंत्री के अमरवाड़ा द्वारा को लेकर सांसद विवेक बंटी साहू और विधायक राजा कमलेश शाह सहित अन्य पदाधिकारी ने कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।