Friday , November 28 2025

रोहित शर्मा और शिखर धवन की रैंकिंग में बड़ा सुधार

मुम्बई 01 अक्टूबर।संयुक्त अरब अमारात में भारत की एशिया कप में जीत के बाद आईसीसी की एक दिवसीय रैंकिंग में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन की रैंकिंग में बड़ा सुधार हुआ है।

     विराट कोहली की अनुपस्थिति में भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले रोहित शर्मा दो स्थान ऊपर चढ़कर दूसरे नम्बर पर आ गये है।रोहित शर्मा ने इस प्रतियोगिता में कुल 317 रन बनाये,जबकि शिखर धवन ने इस प्रतियोगिता में 342 रन बनाये और वह चार पायदान की बढ़त के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गये हैं। भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है और वह गेंदबाजों की सूची में आगे बढ़कर तीसरे स्थान पर आ गये हैं।

टीम रैंकिंग में भारत को एक अंक की बढ़त मिली है लेकिन उसकी रैंकिंग में कोई बदलावनहीं हुआ है। इंग्लैंड शीर्ष पर जबकि भारत दूसरे और न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर है।