Thursday , March 27 2025
Home / MainSlide / राजस्थान में विधानसभा चुनावों की अधिसूचना कल होंगी जारी

राजस्थान में विधानसभा चुनावों की अधिसूचना कल होंगी जारी

जयपुर 11 नवम्बर।राजस्‍थान में विधानसभा चुनाव की अधिसूचना कल जारी की जाएगी और इसी के साथ नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि नामांकन भरने का काम 19 नवंबर तक चलेगा। नामांकन पत्रों की जांच 20 नवम्बर को होगी और 22 नवम्बर तक नामांकन वापस लिये जा सकेंगे। 23 नवम्बर को प्रत्याशियों की अंतिम सूचियां जारी होंगी।

उन्होने बताया कि नामांकन पत्र सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक भरे जा सकेंगे।राज्‍य विधानसभा की सभी 200 सीटों के लिए एक चरण में सात दिसम्‍बर को मतदान होगा।