Friday , December 27 2024
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर तीन लाख टन से अधिक की धान खरीद

छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर तीन लाख टन से अधिक की धान खरीद

रायपुर 19 नवम्बर।छत्तीसगढ़ में 14 नवम्बर से अब तक मात्र तीन दिन की खरीद में राज्य में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन का आकड़ा तीन लाख टन के पार पहुंच गया है।

   खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने बताया कि राज्य में 14 नवंबर से धान खरीदी का महाअभियान शुरू हो चुका है। 14 नवम्बर से अब तक मात्र तीन दिन की खरीदी में राज्य में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन का आकड़ा 3 लाख टन के पार पहुंच गया है। प्रदेश के पंजीकृत किसानों से 2739 उपार्जन केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर धान खरीद हो रही है। चालू विपणन वर्ष में 160 लाख टन धान उपार्जन का अनुमान है।

    उन्होने बताया कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में आज 20,296 किसानों से 93 हजार 581 मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई है। राज्य में धान बेचने के लिए इस साल 27.68 लाख किसानों का पंजीयन हुआ है, जिसमें 1.42 लाख नए किसान शामिल है। उन्होंने बताया कि 19 नवम्बर के लिए कुल 23791 टोकन जारी किए गए थे। आगामी दिवस के लिए 19934 टोकन जारी किए गए है।