हैदराबाद 17 नवम्बर।तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने आज 13 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है।
पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति के महासचिव मुकुल वासनिक ने यह सूची जारी की। पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पोन्नाला लक्ष्मैया को गांगोएन निर्वाचन क्षेत्र से टिकट दिया गया है। इसके साथ ही अब तक कांग्रेस ने 88 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। कांग्रेस और तेलंगाना जन समिति के नेताओं के बीच सीटों के बटवारे पर सहमति हो गई है।
इस बीच भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और विधानसभा में पार्टी के नेता किशन रेड्डी ने आज अंबरपेट विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री बंडारू दत्तात्रेय उपस्थित थे।श्री रेड्डी तीन बार विधानसभा सदस्य रह चुके हैं। टीडीपी उम्मीदवार सुहासिनी ने कुटकपल्ली नामांकन पत्र दाखिल किया है। वे स्वर्गीय एन.टी.रामाराव की पोती और एन. हरिकृष्ण की बेटी हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India