दिल्ली समेत एनसीआर में अभी आने वाले दिनों में प्रदूषण से राहत नहीं मिलने के संकेत हैं। सोमवार सुबहर दिल्ली के कई इलाकों में धुंध की एक परत दिखी। सीपीसीबी की रिपोर्ट के मुताबिक, आज सुबह सात बजे आनंद विहार में एक्यूआई 333 दर्ज हुआ है। दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई) रविवार को बहुत खराब श्रेणी में दर्ज रहा। वायु प्रदूषण को लेकर चिंताओं के बीच गुरुग्राम, नोएडा और फरीदाबाद के स्कूलों में आज भी छुट्टी है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता लगभग एक महीने से खतरनाक बना हुआ है। बीती 30 अक्टूबर को पहली बार एक्यूआई ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज हुआ था।
दिल्ली को मिली थोड़ी राहत
राजधानी में हवा की दिशा व गति बदलने से रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) गंभीर श्रेणी से निकलकर बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया। इससे लोगों को प्रदूषण से मामूली राहत मिली। हालांकि, अब भी लोगों को सांस लेने में परेशानी और आंखों में जलन महसूस हो रही है। गुनगुनी धूप निकलने से धूल और स्मॉग की मोटी परत टूट गई। इस दौरान एक्यूआई 318 दर्ज किया गया। इसमें शनिवार की तुलना में 94 सूचकांक की गिरावट रही। 22 दिन के बाद पहली बार एक्यूआई इतने नीचे आया। इससे पहले 2 नवंबर को एक्यूआई 316 दर्ज किया गया था।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, तीन दिनों तक कमोबेश यही स्थिति रहने की आशंका है। रात के समय कुहासा रहेगा। डिसिजन स्पोर्ट सिस्टम (डीएसएस) के मुताबिक हवा में परिवहन से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी 18.155 व कूड़ा जलने से हिस्सेदारी 1.651 फीसदी रही। वहीं दूसरी तरफ पानी भी प्रदूषित है।
23 इलाकों में एक्यूआई बेहद खराब दर्ज
बवाना, अशोक विहार, जहांगीरपुरी समेत 23 इलाकों में एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। साथ ही, 11 इलाकों में हवा खराब श्रेणी में रही। आईआईटीएम के मुताबिक रविवार को हवा उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर से चली।
एनसीआर में प्रदूषित शहर
दिल्ली——-318
फरीदाबाद—–279
गाजियाबाद—-252
ग्रेटर नोएडा—-250
नोएडा——-243
गुरुग्राम——-207
(नोट: आंकड़े सीपीसीबी के मुताबिक)
दिल्ली में अधिकतम एक्यूआई दर्ज
-आनंद विहार——373
-जहांगीरपुरी——-360
-बवाना———-356
-अशोक विहार—–354
-द्वारका सेक्टर आठ—343
-बुराड़ी————311
-मथुरा रोड़———292
-जेएलएन स्टेडियम—–291
(नोट : सभी आंकड़े सीपीसीबी के मुताबिक)
खिली धूप से चढ़ा पारा
मौसम में आए बदलाव के साथ रविवार को खिली धूप के कारण अधिकतम बढ़ गया। प्रादेशिक मौसम पूर्वानुमान केंद्र के मुताबिक, अधिकतम तापमान 29.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है। न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है। रविवार को रिज क्षेत्र की सुबह सबसे ठंडी रही। यहां न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री दर्ज किया गया। सोमवार को अधिकतम तापमान 28 व न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। वहीं, अनुमान है कि 30 नवंबर तक दिल्ली का अधिकतम तापमान 25 डिग्री व न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक होेने की उम्मीद है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India