Thursday , December 26 2024
Home / खास ख़बर / पंजाब की बसों में सफर कर रही महिलाओं के लिए बड़ी खबर

पंजाब की बसों में सफर कर रही महिलाओं के लिए बड़ी खबर

सरकारी बसों में फ्री सफर करने वाली महिलाओं के लिए बड़ी खबर है। दरअसल, सुविधा का लाभ उठा रही महिलाओं का कहना है कि बसों में उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। क्या यह व्यवहार इसलिए किया जाता है कि टिकट के पैसे नहीं देती। बस कंडक्टर उन्हें गलत शब्दों से बुलाते हैं। जब मीडियाकर्मी बस स्टैंड पहुंचे तो उनसे बातचीत के दौरान कुछ महिलाओं ने उक्त बयान दिया।

उन्होंने कहा कि बस स्टैंड में खड़े होकर बसों का इंतजार करने और बसों में सफर करने पर उन्हें काफी अपमान का सामना करना पड़ता है। बसों में भारी भीड़ होने के कारण यदि वे खड़ी रहती हैं तो लोग उनके कंधों पर हाथ मारते हैं और यदि वे बसों में बहती हैं तो बस कंडक्टर मुफ्त यात्रा के कारण उनके साथ दुर्व्यवहार करते हैं। कुछ महिलाओं का कहना है कि कंडक्टर उनके साथ दुर्व्यवहार करते हैं, जिसके कारण उन्हें काफी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है। महिलाओं का कहना है कि सरकार ने उनके लिए किसी भी तरह की सुरक्षा व्यवस्था नहीं की है. बसों में उनके मान-सम्मान के साथ खिलवाड़ किया जाता है।

महिलाओं ने सरकार से अनुरोध किया है कि कृप्या बसों में उनकी सुरक्षा के पूरे इंतजाम करें ताकि वे निश्चिंत होकर अपने बच्चों के साथ बसों में यात्रा कर सकें और कॉलेजों और स्कूलों में पढ़ने वाली लड़कियां बिना किसी के डर के बसों में यात्रा कर सकें। एक महिला ने बात करते हुए कहा कि मैं हर रोज बस से सफर करती हूं। इस बीच बस कंडक्टर काफी अभद्र व्यवहार करता है।

भीड़ देखकर बस कंडक्टर ने मुझे पीछे से बुलाया और मेरे साथ अश्लील शब्दों का इस्तेमाल किया। मेरा सरकार से अनुरोध है कि अगर महिलाएं बसों में सफर करती हैं तो उनके लिए एक महिला कंडक्टर का होना बहुत जरूरी है। एक अन्य महिला कमलजीत कौर ने कहा कि वह नियमित रूप से बसों में यात्रा करती हैं। बसों में हमारे साथ रोजाना दुर्व्यवहार किया जाता है, कभी-कभी हमें अश्लील शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है और कभी-कभी हमें बैठने के लिए सीट नहीं दी जाती है।