Wednesday , January 8 2025
Home / MainSlide / नक्सलियों द्वारा बारूदी सुरंग विस्फोट कर वाहन उड़ाने से चालक समेत नौ जवान शहीद

नक्सलियों द्वारा बारूदी सुरंग विस्फोट कर वाहन उड़ाने से चालक समेत नौ जवान शहीद

(फाइल फोटो)

बीजापुर 06 जनवरी।छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा बारूदी सुरंग विस्फोट कर पुलिस वाहन उड़ाने से चालक समेत नौ जवान शहीद हो गए।

      बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुदंरराज पी ने बताया कि सुरक्षा बलों की संयुक्त पार्टी आपरेशन के बाद वापस लौट रही थी कि उनके वाहन को कुटरू से बेदरे जाने वाले मार्ग पर नक्सलियों बारूदी सुरंग विस्फोट कर उड़ा दिया।वाहन में सवार आठ जवान एवं चालक मौके पर ही शहीद हो गए जबकि दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए।   

       उन्होने बताया कि घायल जवानों को इलाज के लिए रायपुर भेजा जा रहा है।काफी समय बाद  सुरक्षा बलों को इतने बड़े नुकसान का सामना करना पड़ा है।

        मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि मेरी संवेदनाएं शहीदों के परिजनों के साथ है।बस्तर में चल रहे नक्सल उन्मूलन अभियान से नक्सली काफी हताश है और विचलित होकर इस तरह की कायराना हरकते कर रहे है।