न्यूयार्क 30 अगस्त।अमरीकी ओपन टेनिस के महिला सिंगल्स में वर्तमान चैंपियन एंजलिक कर्बर पहले दौर में ही हार कर बाहर हो गई हैं। विश्व में छठे नंबर की खिलाड़ी कर्बर को जापान की नाओमी ओसाका ने लगातार सैटों में 6-3, 6-1 से हराया।
पुरूष सिंगल्स के पहले राउंड में विंबल्डन और आस्ट्रेलियन चैंपियन रोजर फैडरर ने अमरीका के फ्रांसिस टियाफो को और विश्व के पहले नंबर के खिलाड़ी राफेल नडाल ने सर्बिया के डुसान लाजोविक को हराया।
सानिया मिर्जा, लिएंडर पेस, रोहन बोप्पना और अन्य भारतीय खिलाड़ी कल से डबल्स मुकाबले खेलेंगे।