युवाओं को महाकुंभ की तरफ आकर्षित करने के लिए यूपीएसटीडीसी ने विशेष पैकेज तैयार किया गया है। इसमें विशेषज्ञों की देखरेख में योग व मेडिटेशन का पैकेज बनाया गया है।
महाकुंभ में एक तरफ जहां देशी-विदेशी श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं, वहीं युवाओं व बुजुर्गों को आकर्षित करने के लिए योग व मेडिटेशन की भी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। श्रद्धालुओं को यमुना तट पर जेट्टी में योग कराया जा रहा है तो त्रिवेणी पुष्प, अरैल क्षेत्र में मेडिटेशन की सुविधा दी जा रही है। इसके लिए उप्र. राज्य पर्यटन विकास कॉर्पोरेशन (यूपीएसटीडीसी) ने विशेष पैकेज बनाए गए हैं।
यूपीएसटीडीसी ने युवाओं को आकर्षित करने के लिए विशेषज्ञों की देखरेख में योग व मेडिटेशन का पैकेज बनाया है। ये पैकेज पांच हजार रुपये प्रति व्यक्ति होगा। इसमें कम से कम पांच लोगों का टूर होगा। टूर की शुरुआत सुबह छह बजे राही त्रिवेणी दर्शन कीडगंज से होगी।
नाश्ते के बाद सुबह 9.30 से 10.30 बजे तक विजडम टॉक और मेडिटेशन कराया जाएगा। इसमें विशेषज्ञ मेडिटेशन कराने के साथ ही इसके फायदे बताएंगे। दोपहर एक से दो बजे तक लंच और 3 से 4.30 बजे तक योग और मेडिटेशन की विशेष क्लास होगी। शाम 5.30 बजे संगम पर होने वाली आरती में शामिल कराने के साथ ही शाम छह बजे टूर का समापन होगा।
भ्रमण के साथ आध्यात्मिक व ऐतिहासिक जानकारी भी
यूपीएसटीडीसी ने महाकुंभ में भ्रमण के साथ ही यहां की आध्यात्मिक व ऐतिहासिक जानकारी भी दिलाएगा। इसके लिए भी पैकेज बनाए गए हैं। इसमें 800 रुपये में दो घंटे का संगम दर्शन, 1500 रुपये में तीन घंटे का प्रयागराज का रहस्य व 1500 रुपये में ही तीन घंटे का प्रयागराज की कहानी का पैकेज है। इसमें संगम, महाकुंभ व प्रयागराज से जुड़ी महत्वपूर्ण व ऐतिहासिक चीजों की विशेषज्ञ जानकारी देंगे और भ्रमण भी कराया जाएगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India