Thursday , November 27 2025

 मुरादनगर श्मशान घाट में फिर बड़ा हादसा… निर्माणाधीन टंकी पर लगी शटरिंग गिरी

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में बड़ा हादसा हुआ है। मुरादनगर श्मशान घाट में एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ है। निर्माणाधीन पानी की टंकी पर लगी शटरिंग गिर गई है। मलबे में आधा दर्जन से अधिक मजदूर दबे होने की आशंका है। करीब छह लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है।

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि सभी मजदूर ऊपर शटरिंग में रिपेयरिंग का काम कर रहे थे। इसी दौरान शटरिंग भरभराकर गिर गई। अचानक हुए हादसे से चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन लोगों ने सभी को बाहर निकाला।
विज्ञापन