Thursday , February 20 2025
Home / ब्रेकिंग न्यूज / उज्जैन में महाशिवनवरात्रि का उल्लास आज, भस्म आरती में त्रिनेत्र लगाकर सजे बाबा महाकाल

उज्जैन में महाशिवनवरात्रि का उल्लास आज, भस्म आरती में त्रिनेत्र लगाकर सजे बाबा महाकाल

उज्जैन महाकाल की भस्म आरती सुबह 4 बजे शुरू हुई। बाबा का आकर्षक शृंगार किया गया। हजारों लोगों ने भव्य दर्शनों का लाभ लिया।

कालों के काल बाबा महाकाल मंगलवार को भस्म आरती के दौरान त्रिपुंड और त्रिनेत्र से शृंगारित हुए। बाबा महाकाल को रुद्राक्ष की माला अर्पित की गई। इस शृंगार के बाद फिर उन्होंने भस्म रमाई। इसके बाद भक्तो ने इन दिव्य दर्शनों का लाभ लिया और जय श्री महाकाल का उद्घोष भी किया।

विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित महेश शर्मा ने बताया कि फाल्गुन कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि मंगलवार को बाबा महाकाल सुबह 4 बजे जागे। भगवान वीरभद्र और मानभद्र की आज्ञा लेकर मंदिर के पट खोले गए। इसके बाद सबसे पहले भगवान को गर्म जल से स्नान करवाकर दूध, दही, शहद, शक्कर, घी आदि पंचामृत से स्नान कराया गया और प्रथम घंटाल बजाकर हरि ओम का जल अर्पित किया गया। पंचामृत पूजन के बाद भगवान महाकाल का पूजन सामग्री से आकर्षक स्वरूप मे शृंगार किया गया। भक्तों ने बाबा महाकाल की भक्ति में लीन होकर इस शृंगार के दर्शन किए और जय श्री महाकाल का उद्घोष करने लगे। इसके बाद बाबा महाकाल को महानिर्वाणी अखाड़े द्वारा भस्म रमाई गई और फिर कपूर आरती की गई।

शिवनवरात्रि उत्सव
विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व को परंपरागत पर्व के रूप में नौ दिनों तक मनाए जाने की परंपरा है। धार्मिक नगरी उज्जैन बाबा महाकाल जो की इस नगरी के राजा हैं, इनके साथ ही यहां मां भगवती सती का अंग भी गिरा था इसीलिए महाशिवरात्रि उत्सव यहां शिवनवरात्रि के रूप में मनाया जा रहा है।

मंदिर को भेंट किया सीपीयू व प्रिंटर
कैलिफोर्निया, अमेरिका से पधारे साईं फाउंडेशन के अध्यक्ष नरेंद्रनाथजी रेड्डी ने सपरिवार भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन किए। उन्होंने श्री महाकाल महालोक का भ्रमण भी किया। रेड्डी मन्दिर की व्यवस्थाओं से अत्यन्त खुश हुए। मन्दिर के सहा. प्रशासनिक अधिकारी आरके तिवारी ने उन्हें विभिन्न प्रकल्पों के साथ ही विकास कार्यों की जानकारी भी दी। रेड्डी ने प्रसन्न होकर उच्च गुणवत्ता का प्रिंटर, सीपीयू आदि सामग्री मन्दिर को भेंट की। मन्दिर अधिकारी आरके तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।