नई दिल्ली 03 फरवरी।भारतीय जनता पार्टी ने निर्वाचन आयोग से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथके हेलीकॉप्टर को पश्चिम बंगाल में बेलूरघाट में एक रैली में उतरने की अनुमति नहीं दिये जाने की घटना का संज्ञान लेने को कहा है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ तृणमूल कांग्रेसपार्टी पर भाजपा को राज्य में रैलियां आयोजित करने से रोकने के लिए गैर-लोकतांत्रिक तरीके इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।
उन्होने कहा कि लोकतंत्र में आपको विरोध का विचार रखने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यह मामला छोटा नहीं है। भारत के रूलिंग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उनका हेलीकाप्टर उतरने नहीं दिया जाता है और बड़े प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी का हेलीकाप्टर नहीं उतरने दिया जाता है। यह क्या हो रहा है। हम चाहेंगे चुनाव आयोग इसको संज्ञान ले। तो लोकतंत्र के लिए अपने विचार रखने का अवसर और अधिकर दोनों मिलना चाहिए।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India