Thursday , September 18 2025

ओडिसा एवं हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज से

भुवनेश्वर/शिमला 04 फरवरी।ओडिसा एवं हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है।

ओडिसा विधानसभा का बजट सत्र आजराज्यपाल प्रोफेसर गणेशलाल के संबोधन से शुरू होगा। वित्त मंत्री शशि भूषण बेहेरा सातफरवरी को सदन में अंतरिम बजट पेश करेंगे। यह सत्र 12 फरवरी को समाप्त होगा।

हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजटसत्र आज से शुरू हो रहा है। यह इस महीने की 18 तारीख तक चलेगा। विधानसभा अध्‍यक्ष राजीवबिंदल ने बताया कि सत्र राज्‍यपाल के अभिभाषण से शुरू होगा। इसके बाद दिवंगत सदस्‍योंको श्रद्धांजलि दी जाएगी। राज्‍यपाल के अभिभाषण पर चर्चा कल से बृहस्‍पतिवार तक होगी।जयराम ठाकुर सरकार शनिवार को वर्ष 2019-20 का बजट पेश करेगी।