नई दिल्ली 12 फरवरी।लोकसभा में कांग्रेस दल के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने रफाल सौदा मामले की जांच संयुक्त संसदीय समिति(जेपीसी) से कराने की मांग की।
लोकसभा की कार्यवाही प्रश्नकाल के दौरान पहले 20 मिनट के लिए फिर तीन बजे तक के लिए स्थगित की गई।सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस सदस्य रफाल मामले की जांच संयुक्त संसदीय समिति से कराने की मांग करते हुए सदन के बीचोंबीच आ गए।अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदस्यों से शांति बनाए रखने की अपील की। लेकिन शोरशराबा जारी रहने पर उन्होंने सदन की बैठक स्थगित कर दी।
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस बार बार रफाल मुद्दा उठाकर लोगों को गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर लोकसभा में विस्तार से चर्चा हो चुकी है और उच्चतम न्यायालय ने भी इस मामले का निपटान कर दिया है।लेकिन ये नेता प्रतिपक्ष अपनी तरफ से यह कोशिश कर रहे हैं।बार-बार असत्य को बोलकर उसे सत्य साबित करने की कोशिश है जनता इसके द्वारा गुमराह करने की कोशिश की जा रही है।