मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज उत्तरप्रदेश के वाराणसी प्रवास के दौरान बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन कर पूजा अर्चना की। डॉ यादव ने इसके साथ ही वाराणसी स्थित कालभैरव मंदिर में भी दर्शन किए। मुख्यमंत्री ने इन पलों को एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- मध्य प्रदेश के कल्याण और जनहित के लिए आशीर्वाद मांगा है। महादेव से प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की है।
डॉ यादव आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में 25वीं मध्य क्षेत्रीय परिषद् की बैठक में शामिल होने के लिए वाराणसी गए हैं। बैठक में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी शामिल होंगे।
बैठक में चारों राज्यों के मुख्य सचिव, नीति आयोग और अंतररज्यीय परिषद के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। बैठक का उद्देश्य राज्यों के बीच सहयोग बढ़ाना और विवादों का समाधान निकालना एवं प्राकृतिक संसाधनों के समान उपयोग और संवेदनशील क्षेत्रों में विकास गतिविधियों पर जोर देना है। मध्यक्षेत्रीय परिषद की बैठक वाराणसी में पहली बार आयोजित हो रही है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India