नई दिल्ली 26 फरवरी।देश की सभी प्रमुख पार्टियों के नेताओं ने एक स्वर में सुरक्षा बलों की प्रशंसा की और आतंक के खिलाफ सरकार की कार्रवाई का समर्थन किया।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज विपक्षी नेताओं को आतंकी गुट जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने पर भारतीय वायुसेना की हवाई कार्रवाई के बारे में जानकारी दी।बैठक के बाद मीडिया को इसकी जानकारी देते हुए श्रीमती स्वराज ने कहा कि सभी पार्टियों के नेताओं ने एक स्वर में सुरक्षा बलों की प्रशंसा की और आतंक के खिलाफ सरकार की कार्रवाई का समर्थन किया।
श्रीमती स्वराज ने कहा कि..सभी प्रतिनिधियों ने एक स्वर में पहले भारतीय वायु सेना को बधाई दी। फिर सरकार द्वारा किए गए किसी भी आतंक विरोधी कार्रवाई के लिए हमेशा समर्थन देने का आश्वासन दिलाया और पक्ष और विपक्ष का भेद किए बिना एकजुटता का प्रदर्शन किया..।
राज्यसभा में विपक्ष के नेता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि विपक्ष भारतीय सेनाओं के प्रयासों की सराहना करता है। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने आतंकवाद के सफाये के सुरक्षा बलों के प्रयासों का हमेशा समर्थन किया है।