Saturday , October 11 2025

देश को नई ऊंचाईयों तक पहुंचाने के लिए काम करे युवा – मोदी

नई दिल्ली 27 फरवरी।प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने युवाओं का आह्वान किया है कि वे देश को नई ऊंचाईयों तक पहुंचाने के लिए ऊंचे लक्ष्‍यों को लेकर कार्य करें।

श्री मोदी ने आज राष्ट्रीय युवा संसद पुरस्कार प्रदान करने के लिए आयोजित समारोह में  कहा कि देश के नौजवानों को अपने सपनों को पूरा करने के लिए कार्य करना चाहिए और न्यू इंडिया के निर्माण में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए।

उन्होने कहा कि युवा नये आइडिया से फ्रैशनेस से भरा हुआ होता है।उसमें उर्जा होती है। चुनौतियों और समस्याओं से निपटने में वो अधिक सक्षम होता है।देश की समाज की समस्याओं को सुलझाने के लिये आपकी जो एप्रोच है,वो न्यू इंडिया को और मजबूत करने वाली है।