प्रधानमंत्री पोषण योजना (मिड डे मील) में तीन करोड़ के घपले के मामले में एडी गढ़वाल कंचन देवराड़ी की अध्यक्षता में दो सदस्यीय जांच समिति गठित की गई है। समिति ने अपनी जांच शुरू कर दी। शिक्षा महानिदेशक दीप्ति सिंह ने मामले में जांच अधिकारी नामित अपर निदेशक गढ़वाल कंचन देवराड़ी और शिक्षा विभाग के वित्त नियंत्रक हेमेंद्र गंगवार से दो दिन के भीतर जांच मांगी है।
अपर निदेशक कंचन देवराड़ी के मुताबिक समिति अपनी जांच शुरू कर चुकी है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि इस प्रकरण में न सिर्फ शिक्षा विभाग के कुछ अधिकारियों बल्कि बैंक कर्मचारियों की भूमिका भी संदिग्ध है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि किसी बैंक कर्मचारी के शामिल हुए बिना यह घपला नहीं हो सकता। करोड़ों रुपया निकलने के बावजूद विभाग के पास इसका एक बार भी इसके लिए ओपीटी नहीं आया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India