Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / भूपेश ने स्वतंत्रता सेनानी पं.शर्मा के निधन पर किया दुःख व्यक्त

भूपेश ने स्वतंत्रता सेनानी पं.शर्मा के निधन पर किया दुःख व्यक्त

रायपुर 09मार्च।छत्तीसगढ़ के  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता सेनानी और समाजसेवी पंडित ज्वाला प्रसाद शर्मा के निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया है।

श्री बघेल ने आज यहां जारी शोक सन्देश में स्व.शर्मा के परिवारजनों के प्रति संवेदना और सहानुभूति प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन और आजादी के बाद सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उनके द्वारा दिए गए अतुलनीय योगदान को सदैव याद रखा जाएगा।

ज्ञातव्य है कि पंडित शर्मा का कल रात रायपुर के एक निजी अस्पताल में 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। वे वर्तमान में महासमुंद में निवास कर रहे थे।