
रायपुर, 22 अगस्त। छत्तीसगढ़ में प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में भाजपा के सत्ता में आने के बाद से अवैध शराब का कारोबार चरम पर है।
श्री शुक्ला ने आरोप लगाया कि पान ठेलों और किराना दुकानों तक में खुलेआम शराब बिक रही है, और सरकार की पूरी व्यवस्था इस पर आंखें मूंदे हुए है। राजधानी रायपुर तक में किराना दुकानों में शराब बेची जा रही है, जबकि अवैध होलोग्राम के जरिए शराब दुकानों में अवैध बिक्री हो रही है।
उन्होने कहा, “प्रदेश में कमोबेश हर जगह यही स्थिति है। विपक्ष में रहते हुए शराबबंदी की बातें करने वाली भाजपा आज सत्ता में आकर इस काली कमाई में लिप्त है। भाजपा के नेता बताएं, अब शराबबंदी कब होगी?” उन्होंने यह भी कहा कि सत्ता में आने से पहले भाजपा ने शराबबंदी के मुद्दे को लेकर जनता से बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन आज न तो सरकार और न ही भाजपाई नेता इस पर कुछ कह रहे हैं।
उन्होंने कहा, “भाजपा की शराबबंदी सिर्फ एक राजनीतिक पाखंड था। ‘मनपसंद ऐप’ के जरिए शराब की ऑनलाइन बिक्री को बढ़ावा दिया गया और 67 नई शराब दुकानें खोली गईं। 700 से अधिक दुकानों को कंपोजिट कर देसी-अंग्रेजी शराब की संयुक्त बिक्री शुरू कर दी गई, जिससे शराब दुकानों की संख्या दोगुनी हो गई है।”