Monday , August 25 2025
Home / MainSlide / कब्र की हुई खुदाई से निकाली लाश, रेलवे ट्रैक पर पांच दिन पहले मिला था शव

कब्र की हुई खुदाई से निकाली लाश, रेलवे ट्रैक पर पांच दिन पहले मिला था शव

मुड़ापार मुक्तिघाम में कब्र की खुदाई कर लाश निकाली गई। यह लाश रेलवे ट्रैक पर मिली थी और पांच दिन बाद मृतक की पहचान हुई। मृतक 40 वर्षीय तुलाराम बिंझवार थे, जो उरगा थाना अंतर्गत बिरतराई के निवासी थे। वो रायगढ़ में काम करने वाले अपने बेटे से मिलने गए थे। पूरा मामला मानिकपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत भिलाई खुर्द मानिकपुर रेलवे पूल के पास है जहां 20 तारीख की देर शाम रेलवे ट्रैक पर एक कटी हुई लाश देखे जाने से हड़कप मच गया था। मालगाड़ी के ड्राइवर ने इसकी सूचना रेलवे पुलिस को दी थी। वहीं जांच कार्यवाही के लिए संबंधित मानिकपुर चौकी पुलिस को भी बुलाया गया। जहां पुलिस मौके पर पहुंचे जांच कार्यवाही शुरू की। मृतक की जेब से एक बस का टिकट मिला था।

जिसके आधार पर पुलिस पहचान करवाई में जुटी हुई थी। पुलिस पहचान के लिए व्हाट्सएप पर फोटो वायरल की। वहीं आसपास मुनादी कर वहीं जिले के थाना चौकिया में सूचना देकर पहचान में जुटी हुई थी। पांच दिन बीत जाने के बाद उसकी पहचान कराई गई। जहां मृतक उरगा क्षेत्र के बिरतराई का रहने वाला था। परिजनों ने बताया कि वह अपने बेटे राजेश बिंझवार से मिलने के लिए रायगढ़ गया हुआ था। जहां उसका बेटा डाकघर में काम करता है। बिना मिले ही वह वहां से वापस लौट गया था। परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे। जहां वाट्सप पर फोटो देखे जाने के बाद पहचान हुई और वो पुलिस चौकी मानिकपुर पहुंचे। शव को दो दिनों तक जिला मेडिकल कॉलेज के शव रूम में रखा गया था।

पहचान नहीं होने पर उसका मुड़ापार मुक्तिधाम में पुलिस और सामाजिक सेवा संस्था के द्वारा अंतिम संस्कार कर दिया गया था। पहचान होने के बाद कब्र खुदाई के लिए एसडीएम ऑफिस में आवेदन दिया गया था। जिसके आधार पर जिला प्रशासन और पुलिस के समक्ष कब्र की खुदाई की गई और शव को निकाल कर परिजनों की सुपुर्द किया गया। कोरबा तहसीलदार दीपक पटेल ने बताया कि एसडीएम के आदेश पर कब्र की खुदाई कर लाश परिजनों को सौंपी गई। अधिक जानकारी के लिए आप खुद ऑनलाइन खोज कर सकते हैं।