केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू ने उपराष्ट्रपति चुनाव में अंतरात्मा की आवाज सुनकर राजग के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को वोट देने के लिए विपक्षी गठबंधन के कुछ सांसदों का विशेष धन्यवाद दिया है।
राजग और हमारे सभी मित्र सांसद एकजुट हैं
उन्होंने कहा कि राजग और हमारे सभी मित्र सांसद एकजुट हैं। शांत और कुशल व्यक्ति और सच्चे देशभक्त को चुनने के लिए सभी का धन्यवाद। एक दिन पहले हुए उपराष्ट्रपति चुनाव में क्रास-वोटिंग का संकेत है। इसके बाद भाजपा और कांग्रेस के बीच वोट चोरी अभियान के जवाब में अंतरात्मा की आवाज पर बहस छिड़ गई।
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दावा किया कि विपक्ष पूर्व जस्टिस सुदर्शन रेड्डी के पीछे एकजुट था और उसके सभी 315 सांसदों ने अभूतपूर्व 100 प्रतिशत मतदान के साथ उन्हें वोट दिया।
हालांकि, वरिष्ठ भाजपा नेता बीएल संतोष ने इसका खंडन किया और दावा किया कि मतदान मतपत्रों के माध्यम से हुआ और विपक्षी गठबंधन को अपने निर्धारित संख्या से 15 वोट कम मिले।
उपराष्ट्रपति चुनाव स्पष्ट परिणामों के बावजूद एक वैचारिक लड़ाई
विपक्षी गठबंधन के नेताओं ने अंतरात्मा की आवाज पर वोट देने का अभियान चलाया था। बदले में उन्हें यह वोट मिला। उपराष्ट्रपति चुनाव स्पष्ट परिणामों के बावजूद एक वैचारिक लड़ाई और राजग तथा विपक्ष के लिए शक्ति प्रदर्शन का एक माध्यम बन गया।
किरेन रिजीजू द्वारा कुछ सांसदों को विवेक से मतदान करने के लिए बधाई संदेश देना क्रास वोटिंग के दावों को और बल मिलता है।
काफी क्रॉस वोटिंग हुई
मतदान के आंकड़े सामने आने पर पता चला कि काफी क्रास वोटिंग हुई। राजग उम्मीद के अनुसार खुश है और विपक्षी दलों के भीतर दरार का दावा कर रहा है जबकि विपक्षी दल अपने गुट के भीतर अटूट एकता का दावा कर रहा है।
कठिन दौर में कांग्रेस ने किया देश का विकास
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि आजादी के बाद कई दशकों तक कांग्रेस ने सत्ता में रहकर चुनौती भरे दौर में मजबूत राष्ट्र का निर्माण किया। कहा कि 31 अक्टूबर को कांग्रेस सरदार पटेल की देशभर में मनाएगी।
कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत जूनागढ़ के प्रेरणा धाम आश्रम में शुरू हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे खरगे ने कहा कि राज्य की जनता ने 2017 में कांग्रेस को समर्थन का संकेत दे दिया था। तब भाजपा 100 सीट भी नहीं जीत सकी थी।
बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई जैसे मुद्दों को उठाना चाहिए
उन्होंने कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं से गुजरात में प्रत्येक घर में जाकर पार्टी के कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देने को कहा। कहा कि देश में किसानों, मजदूरों और कमजोर तबके की हालत अच्छी नहीं है। बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई जैसे मुद्दों को उठाना चाहिए।
खरग ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हर भाषण कांग्रेस से शुरू होकर कांग्रेस पर ही खत्म होता है। वह अपनी हर विफलता में कांग्रेस की गलती खोजते हैं, क्योंकि वह जानते हैं कि वो कांग्रेस पार्टी ही है जो उनकी राजनीति को खत्म कर सकती है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India