प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार आने से पहले भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने पटना में एक प्रेस वार्ता की। पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार को नेपाल मत बनाइए। बिहार के जितने भी युवा सड़क पर हैं, जो आंदोलन कर रहे हैं, उनकी बात को मानें। सरकार लाठीचार्ज से बाज आए। नेपाल में कितना बड़ा विद्रोह हुआ, हमने देखा है। वहां सरकार बदल दी गई। लोग अभी देखेंगे, नेपाल में कहीं राजशाही वापस ना हो। हिंसा उनके एजेंडे में नहीं थी। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि बिहार के युवा भड़क जाएंगे। उपमुख्यमंत्री के इस बयान को मुख्यमंत्री ने शायद सुना नहीं है। नेपाल के युवक गुस्से में हैं और सड़क पर हैं। सम्राट चौधरी गैर-जिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं। आप बिहार को संभाल नहीं पा रहे हैं, ऊपर से आप ऐसे बयानबाज़ी कर रहे हैं, यह शर्मनाक है।
BLA भी नाम काटने की कोशिश कर रहा है
दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि चुनाव आयोग पर भी हमला बोला। कहा कि आरा के एक चैनारी विधानसभा की मतदाता सूची मुझे प्राप्त हुई है, जिसमें भोजपुर के भाजपा विधायक अमरेंद्र प्रताप ने अपने लिफाफे पर एक विधानसभा के मतदाता को दूसरे विधानसभा में स्थानांतरित करने का आवेदन दिया है। मतदाताओं का नाम काटकर दूसरे विधानसभा में स्थानांतरित करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि BLA भी नाम काटने की कोशिश कर रहा है।
एक शख्स ने 15 नाम काटने के लिए आवेदन दिया है
उन्होंने कहा कि एक शख्स ने 15 नाम काटने के लिए आवेदन दिया है। जब इसकी जांच की गई, तो पता चला कि यह अज्ञात नाम हैं। फर्जी नाम से यह आवेदन आ रहा है कि इतने नाम काट दिए जाएं। जिन्होंने नाम काटने का आवेदन दिया है, वे सभी आवेदक गलत हैं। तररी में सादे कागज़ पर आवेदन मिल रहे हैं। जीवेश पर हमला करते हुए कहा कि वे यूट्यूब पर झगड़ने लगे हैं। बिहार को नेपाल बनाने की कोशिश की जा रही है। मतदाता साफ-सुथरे बने, इसके लिए प्रयास किए जाएं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India