कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सवाल किया है कि चुनाव आयोग (ईसीआइ) किसे बचा रहा है, क्या उन लोगों को जो असली मतदाताओं के वोट काटने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कर्नाटक के अलंद निर्वाचन क्षेत्र में बड़े पैमाने पर वोट काटे जाने का पूरी तरह से पर्दाफाश करने के लिए पार्टी नेता राहुल गांधी की सराहना की।
खरगे ने एक्स पर किया पोस्ट
खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में तीन सवाल उठाते हुए कहा कि कथित वोट चोरी के लिए चुनाव आयोग किसे बचा रहा है, क्या भाजपा लोकतंत्र की रक्षा करने वाली संस्थाओं को ”खोखला” कर रही है और क्या लोकतंत्र स्वयं ऐसी प्रणाली को सहन कर सकता है जहां ”वोट चोरी की फैक्ट्री” चुनावी प्रणाली को नष्ट कर रही है।
पार्टी के मीडिया एवं पब्लिसिटी विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने समाचार एजेंसी आइएएनएस से बातचीत में कहा कि मतदाता सूची में कथित अनियमितताओं के लिए एफआइआर तभी दर्ज की गई जब कांग्रेस उम्मीदवार बीआर पाटिल ने चुनाव आयोग के समक्ष सैकड़ों याचिकाएं दायर कीं।
चुनाव आयोग सीआइडी की जांच में सहयोग नहीं कर रहा है
कई सवाल उठाते हुए खेड़ा ने पूछा, ”क्या यह सच नहीं है कि चुनाव आयोग सीआइडी की जांच में सहयोग नहीं कर रहा है? क्या यह सच नहीं है कि 18 बार याद दिलाने के बाद भी चुनाव आयोग सीआइडी की मांगों का जवाब नहीं दे रहा है? क्या यह सच नहीं है कि चुनाव आयोग रंगे हाथों पकड़ा गया?”
खेड़ा से जब उन्हीं चुनावों में कांग्रेस की जीत के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि यह चुनावी हार या जीत का मामला नहीं है, बल्कि चुनावी ईमानदारी का मुद्दा है, जिसके लिए पार्टी हमेशा खड़ी रही है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India