Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / पी वी सिंधु और किदांबी श्रीकांत पहुंचे मलेशिया ओपन के दूसरे दौर में

पी वी सिंधु और किदांबी श्रीकांत पहुंचे मलेशिया ओपन के दूसरे दौर में

कुआलालंपुर 03 अप्रैल।पी वी सिंधु और किदांबी श्रीकांत मलेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में सिंगल्स के दूसरे दौर में पहुंच गये हैं।

पहले दौर में आज सिंधु ने जापान के आया ओहोरी को हराया। सायना नेहवाल थाईलैंड की पी. चोचूवॉंग से हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं।

श्रीकांत ने इंडोनेशिया के अहसान-मौलाना-मुस्‍तफा को पराजित किया।