नई दिल्ली 16 जून।निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा की छह सीटों के लिए उप-चुनाव की घोषणा कर दी है। इसकी अधिसूचना मंगलवार को जारी होगी और पर्चे इस महीने की 25 तारीख तक भरे जा सकेंगे। मतदान 5 जुलाई को होगा।
इन छह में से दो सीटें गुजरात से हैं जो मौजूदा सांसदों अमित शाह और स्मृति ईरानी के लोक सभा के लिए चुने जाने के कारण खाली हुई हैं। एक सीट बिहार की है जो केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद के लोकसभा में निर्वाचन के बाद खाली हुई है।
तीन सीटें ओडिसा की हैं। इनमें से एक सीट अच्युतानंद सामंत के लोकसभा के लिए निर्वाचित होने और दो अन्य के विधायक निर्वाचित होने के बाद खाली हुई है।